नाली निर्माण में हो रही देरी से दुकानदार परेशान

डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। सिमरिया से नागौद तक मध्यप्रदेश सडक़ विकास प्राधिकरण द्वारा सडक़ निर्माण का कार्य प्रगति पर है। विभाग के ठेकेदार द्वारा पुलिस चौकी से लेकर बस स्टैंड तक सीसी सडक का निर्माण पूरा हो गया है। निर्माण एजेंसी द्वारा सडक़ के दोनों किनारे साइड निर्माण में स्टोन की बजाए खेत की मिट्टी का उपयोग किया गया है। बस स्टैंड के दुकानदारों और स्थानीय रहवासियों की चिंता यह है कि सडक़ के दोनों तरफ साइड में ढलान है और नाली का निर्माण नहीं हुआ है जिससे घरों से निकलने बाले दैनिक निस्तार का पानी सडक़ के दोनों किनारे भरा रहता है। स्थानीय सरपंच अरुण चौरसिया कहते हैं लगभग एक पखवाड़े पूर्व विभाग को यहां नाली निर्माण के लिए लिखित में पत्र दिया जा चुका है। नाली निर्माण में हो रही देरी से चिंतित कई स्थानीय ग्रामीण मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
Created On :   14 Feb 2023 1:04 PM IST