मुंबई-पुणे ट्रेन के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Signature campaign launched for Mumbai-Pune train
मुंबई-पुणे ट्रेन के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
चंद्रपुर मुंबई-पुणे ट्रेन के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर से मुंबई,पुणे के लिए ट्रेन शुरू करने की मांग के लिए चंद्रपुर रेल संघर्ष समिति की ओर से रामनवमी पर हस्ताक्षर अभियान आंदोलन चलाया गया। महज दो दिनोें में 8 हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर ट्रेन शुरू करने की मांग की है। हस्ताक्षर अभियान  के तहत रेलमंत्री से मिलकर निवेदन सौंपा जाएगा। जिसके बाद आगे की रणनीति तय करने की जानकारी समिति के अध्यक्ष दामोदर मंत्री ने दी है।

चंद्रपुर से मुंबई तक प्रतिदिन भुसावल मार्ग से सुपर फास्ट ट्रेन, चंद्रपुर से पुणे त्रिसाप्ताहिक सुपर फास्ट भुसावल मार्ग से सीधी ट्रेन, चंद्रपुर से वर्धा डेमू ट्रेन को नागपुर तक विस्तारित करना, डेमू ट्रेन को चंद्रपुर से शाम 6.30 बजे छोडे, चंद्रपुर से हावड़ा के लिए सीधी ट्रेन नंदीग्राम को आदिलाबाद से चंद्रपुर तक चलाना, चंद्रपुर से रात में गुजरने वाली सभी ट्रेन का स्टाप दंे, चंद्रपुर से चांदाफोर्ट को जल्द जोडना और बिहार, उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ अधिक रहती है इसलिए अनारक्षित ट्रेन चलाने जैसी मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के प्रथम चरण में 14 मार्च से तीन दिनों तक काले फीते लगाकर चंद्रपुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया, दूसरे चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अब बाजार और शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और 15,000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षरयुक्त निवेदन रेलमंत्री को सौंपा जाएगा।

Created On :   3 April 2023 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story