कूलर की आड़ में चल रही थी मवेशियों की तस्करी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। गोहत्या पर प्रतिबंध रहने के बावजूद अमरावती जिले में तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाते हुए तस्करी को अंजाम देते रहे हैं। इसी तरह शिरखेड़ थाना क्षेत्र में कूलर की आड में 52 मवेशियों की तस्करी करने का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 16 लाख रुपए का माल जब्त किया है। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस शिरखेड़ थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस समय पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि टाटा आयशर क्रमांक एमएच 40/सीएम 1179 में मवेशियों को ठंूसकर भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा है।
पुलिस ने जाल बिछाया। तभी उस मार्ग से जा रहे ट्रक को रोकते हुए आरोपी शरीफ शकूर खान (32) व चंदन उमरावसिंह पुष्पर (मध्यप्रदेश) को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर लोहे के कूलर जब हटाए गए तो पीछे 52 मवेशी बरामद किए गए। वह मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकालकर गौरक्षण भेजा गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। कार्रवाई में पुलिस ने कुल 16 लाख रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक हेमंत कडूकार के नेतृत्व में मनोज टप्पे, श्याम चंुगडा, अमीत राऊत, समीर मानकर ने की है।
क्रूजर से 8 मवेशी बरामद
नागपुरीगेट थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस गश्त लगा रही थी। इस समय पुलिस को क्रूझर वाहन क्रमांक एमएच 01/एनए 4633 पर संदेह होते ही पुलिस ने उसे सौदागरपुरा के चौक पर ही रोका। वाहन चालक पुलिस को देख मौके से भाग निकला। तलाशी लेने पर वाहन में 8 मवेशी ठंूसकर भरे हुए थे। पुलिस ने कुल 3 लाख रुपए का माल जब्त करते हुए कार चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   13 April 2023 4:26 PM IST