महाराष्ट्र में अब तक 102 लोगों की मौत, 28 जिले बुरी तरह प्रभावित

So far 102 people died in Maharashtra, 28 districts badly affected
महाराष्ट्र में अब तक 102 लोगों की मौत, 28 जिले बुरी तरह प्रभावित
भारी बारिश से हालात बिगड़े महाराष्ट्र में अब तक 102 लोगों की मौत, 28 जिले बुरी तरह प्रभावित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य भर में मूसलाधार बरसात के चलते अब तक 102 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के नागपुर, वर्धा, जालना, गड़चिरोली, चंद्रपुर, जलगांव,भंडारा, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, बीड, नाशिक, व अहमदनगर सहित 28 जिले भारी बारिश की चपेट में आए हैं। शनिवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।   रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून 2022 से 15 जून 2022 के बीच बारिश के चलते महाराष्ट्र में कुल 102 लोगों की मौत हुई है। जबकि इसके चलते 68 लोग घायल हुए है और चार लापता है। बारिश के चलते पैदा हुए बाढ़ के हालात के चलते 275 गांव प्रभावित हुए हैं। 44 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए है जबकि 1368 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। इस दौरान 189 प्राणियों को भी जान गवानी पड़ी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन राहत दल (एनडीआरएफ) व राज्य आपदा प्रबंधन राहत दल (एसडीआरएफ) की मुस्तैदी के चलते भीषण बरसात के बावजूद 11836 लोगों को सुरक्षित ठीकानों पर पहुंचाया गया है। राज्यभर में कुल 73 राहत शिविर लगाए गए हैं।  राज्य में एसडीआरएफ की चार और एनडीआरएफ की 13 टुकडि़यां तैनात हैं। 

नागपुर विभाग में 32 लोगों की मौत 
भारी बारिश के कारण नागपुर विभाग में 32, अमरावती विभाग में 14 औरंगाबाद विभाग में 11 व कोकण विभाग में 20 लोगों की मौत हुई है। नागपुर विभाग के अंतर्गत आनेवाले चंद्रपुर में पिछले 24 घंटे में 14 मिमी बरसात हुई है। 

बल्लारपुर-राजुरा मार्ग बंद, रेलवे से ट्रेनों को ठहरावा देने की मांग 
चंद्रपुर शहर के हालत सुधर रहे हैं। बारिश के चलते बल्लारपुर व राजुरा मार्ग बंद होने के चलते लोगों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन से इन इलाको में गाडियों को रोकने का आग्रह किया गया था। जिसे रेलवे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। इसी तरह गडचिरोली में पिछले 24 घंटे में 16 मिमि बरसात हुई है। वैनगंगा, प्राणहिता व वर्धा नदीं का पानी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है। सर्तकता के तौर पर यहां पर एनडीआरएफ की एक टुकड़ी जबकि एसडीआरएफ की दो टूकडियों को तैनात किया गया है। यहां से 10606 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है।  


 

Created On :   16 July 2022 1:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story