दसवीं बारहवीं के टाइम टेबल में बदलाव से कुछ खुश, कुछ निराश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जिले के ३५ हजार छात्र देंगे परीक्षा दसवीं बारहवीं के टाइम टेबल में बदलाव से कुछ खुश, कुछ निराश


डिजिटल डेस्क सिवनी।  दसवीं और बारहवीं की परीक्षा अब फरवरी के मध्य के बजाए एक मार्च से शुरु होगी। जिले के लगभग ३५ हजार छात्र इस सत्र में इन परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे। जहां कुछ छात्र परीक्षा के लिए एक पखवाड़े का अतिरिक्त समय मिलने से खुश हैं वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि ऐसे में दूसरी परीक्षाओं के लिए वक्त नहीं मिल पाएगा।

तारीखों में हुआ संशोधन

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षा अब 15 फरवरी की बजाए एक मार्च से शुरू होगी। इस संबंध में माशिमं ने संशोधित आदेश जारी किए है। प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फ रवरी से 28 फ रवरी 2023 तक होंगी एवं सैद्वांतिक परीक्षाएं पहली मार्च से 31 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। हालांकि इसके पहले पिछले माह माशिम ने फरवरी में ही परीक्षाओं को कराए जाने की बात कही थी। विस्तृत समय सारणी आगामी दिनों में जारी की जाएगी।

कुछ खुश, कुछ नाखुश

माशिम के इस फैसले से जहां कुछ छात्र खुश हैं वहीं कुछ का कहना है कि इस कारण उन्हें दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समय नहीं मिल पाएगा।  उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र राकेश कुमार का कहना है कि मार्च के पहले सप्ताह में ही परीक्षाएं समाप्त होने से विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए समय मिल जाता था  लेकिन मार्च में परीक्षा शुरू होकर अप्रैल तक परीक्षा होने से विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी परीक्षा के लिए अब पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा। वहीं मुस्कान सनोडिया का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए अब एक पखवाड़े का अतिरिक्त समय मिलेगा। रही बात प्रतियोगी परीक्षाओं की तो उनमें इसी कोर्स से प्रश्न आते हैं। जिससे खास फर्क नहीं पड़ेगा।
जिले में ३५ हजार देंगे परीक्षा
इस सत्र में जिले में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में बारहवीं में १५७३३ से अधिक और दसवीं में १९७०० से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे।

Created On :   7 Nov 2022 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story