नागपुर में शुरू हो सकते हैं खेल मैदान ,सोशल डिस्टेसिंग का करना होगा पालन

Sports grounds can start in Nagpur, social distancing will have to be followed
नागपुर में शुरू हो सकते हैं खेल मैदान ,सोशल डिस्टेसिंग का करना होगा पालन
नागपुर में शुरू हो सकते हैं खेल मैदान ,सोशल डिस्टेसिंग का करना होगा पालन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में शहर के खेल मैदान (क्रीड़ा संकुल) बंद हैं। लॉकडाउन में ढील दी गई तो विभिन्न खेल संगठनों ने खेल मैदान भी खोलने की मांग की। इसके बाद मनपा क्रीड़ा समिति ने केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों के अधीन रहकर खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान खोलने का निर्णय लिया है। जिस खेल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है, ऐसे खेल के लिए ही मैदान खुलेंगे। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय जिला प्रशासन को लेना है। इसलिए अब इस फैसले पर अंतिम मुहर जिला प्रशासन की ओर से लगनी शेष है।

मनपा क्रीड़ा समिति की बैठक हुई। इसमें बंद पड़े मनपा के खेल मैदान को सैनिटाइज करने के बाद खेल गतिविधियां शुरू करने, नई खेल नीति बनाकर प्रतियोगिताओं का आयोजन करने, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन आदि विषयों पर चर्चा हुई। समिति सभापति प्रमोद चिखले की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपमहापौर मनीषा कोठे, सदस्य सुनील हीरनवार,  नेहा वाघमारे,  कांता रारोकर आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   13 Jun 2020 8:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story