एसआरपीएफ जवान ने फांसी लगाकर की खदकुशी

SRPF jawan committed suicide by hanging
एसआरपीएफ जवान ने फांसी लगाकर की खदकुशी
नागपुर एसआरपीएफ जवान ने फांसी लगाकर की खदकुशी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी क्षेत्र के एसआरपीएफ के जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक प्रशांत रामेश्वर कंगाले (27) है। प्रशांत के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मानसिक रुप से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र है। 

परीक्षा की तैयारी कर रहा था
प्रशांत किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह कब से मानसिक रूप से परेशान था, इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। सुसाइड नोट में मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराने की बात लिखी है। प्रशांत अविवाहित था। पुलिस सूत्रों के अनुसार   एमआईडीसी क्षेत्र में क्वार्टर नं. 111/3, एसआरपीएफ गेट क्र.-4, एमआईडीसी निवासी प्रशांत कंगाले एसआरपीएफ कैंप में कार्यरत था। गत 3 अप्रैल को शाम 6.30-7 बजे के बीच उसने अज्ञात कारणों के चलते घर के बेडरूम में नायलॉन रस्सी को सीलिंग पंखे में बांधकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर एमआईडीसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा।  एमआईडीसी थाने के उप-निरीक्षक  दंडगे ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। 

धार्मिक स्थल की देखरेख करता था
प्रशांत कंगाले कुछ समय से उपचार भी शुरू था। उसे स्थानीय कंपनी में रखा गया था। इस परिसर में वह मंदिर की देख-रेख करता था। गत सोमवार को सुबह करीब 5.30 बजे जब फोन नहीं उठाया और ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, तब सहायक फौजदार विजय नेवारे व कुछ सहयोगी उसकी तलाश करते हुए उसके क्वार्टर पर गए। क्वार्टर का दरवाजा खुला था। प्रशांत फांसी के जिस फंदे पर लटका था। वह रस्सी भी बीच से टूटी दिख रही थी। 

 

Created On :   5 April 2023 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story