- Home
- /
- दो दिन में 50 बच्चों के बयान दर्ज,...
दो दिन में 50 बच्चों के बयान दर्ज, हत्यारे का नहीं लगा सुराग

डिजिटल डेस्क, अमरावती। छात्र आदर्श हत्याकांड मामले में अब तक पुलिस ने स्टाफ समेत होस्टेल के 50 छात्रों के बयान दर्ज किए है। फिर भी हत्यारा अज्ञात बताया गया है। वही दूसरी ओर वार्डन तिघाडे़ को सुबह शाम थाने में बुलाकर घंटो पूछताछ का सिलसिला जारी है। विद्याभारती छात्रावास के आदर्श हत्याकांड मामले को तीन दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है। गत दो दिनों में गाडगे नगर पुलिस ने छात्रावास के 50 छात्रों से पूछताछ कर उनके के बयान दर्ज किए है, लेकिन आदर्श कोगे हत्याकांड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
रात 12 से 2 बजे के बीच आदर्श के साथ किसी तरह की घटना होने का दावा किया जा रहा था। लेकिन उस कमरे में मौजूद अन्य 24 छात्र किसी भी तरह की जानकारी न होने की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार होस्टेल में रात बे रात मुख्याध्यापक, वार्डन, चौकीदार और खानसामा के अलावा किसी को भी जाने के लिए अनुमति नहीं थी परंतु आदर्श की मौत का मामला सामने आते ही छात्रों काे आनन फानन में घर भेजने को लेकर छात्रावास प्रशासन फिलहाल संदेह के कटघरे मंे हैं। जब्त की गई पेटी में आदर्श के कपड़े और कुछ किताबें पाई गई है। वार्डन रवींद्र तिघाडे को रोजाना थाने बुलाकर उसे घंटो तक पुलिस पूछताछ कर रही है।
Created On :   25 July 2022 2:02 PM IST