मेले में थाना प्रभारी ने बच्चों को वितरित किए गुब्बारे व मिठाईयां 

Station in-charge distributed balloons and sweets to the children in the fair
मेले में थाना प्रभारी ने बच्चों को वितरित किए गुब्बारे व मिठाईयां 
पन्ना मेले में थाना प्रभारी ने बच्चों को वितरित किए गुब्बारे व मिठाईयां 

डिजिटल डेस्क पन्ना। अजयगढ तहसील के ग्राम इचोलिया में बागेश्वर धाम में मकर संक्राति पर मेला आयोजित किया जाता है। यहां सभी लोग भगवन भोलेनाथ के दर्शन कर मेले में खरीददारी करते हैं। ऐसे में कुछ बच्चे ऐसे भी आते हैं जो मेला में समान तो खरीदना चाहते हैं लेकिन रूपए के अभाव में अपनी इच्छा मारकर रह जाते हैं। ऐसे बच्चों के लिए थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर कुमार बैगी व चौकी प्रभारी खोरा हरिशचंद्र राठौर द्वार एक नेक पहल की गई। जिसमें उनके द्वारा ऐसे सभी बच्चों को अपनी ओर से गुब्बारा वितरित किए गए एवं मिठाई बांटी गई। गुब्बारे व मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। थाना प्रभारी की इस नेक पहल की सभी लोगों ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि थाना प्रभारी धरमपुर सदैव ही लोगों के सुख-दुख में उनका साथ देते हैं और सामाजिक कार्यों में बढचढकर हिस्सा लेते हैं। 

Created On :   15 Jan 2023 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story