फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण किया जाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ मनपा द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में सोमवार को दुकानदार सड़क पर उतरे। नागपुर जिला पथ विक्रेता (हॉकर) संघ द्वारा मुंजे चौक परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ना बंद करो, 2014 का कानुन लागू करो आदि घोषणाएं दी गईं। प्रदर्शन का नेतृत्व नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जम्मू आनंद ने किया।
कार्रवाई करने के निर्देश को वापस लिया जाए : प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गई कि, उच्च न्यायालय में फुटपाथ दुकानदारों के मसले पर पथ विक्रेता अधिनियम 2024 कानून की ताकत से पैरवी न करने वाले जवाबदार अधिवक्ताओं को मनपा सूची से हटाया जाए, पथ विक्रेता (उपजीविका संरक्षण व पत्र विक्रय विनयमन) अधिनियम 2014 के प्रावधान 3 (1) के अनुसार अविलंब फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण किया जाए, शहर के फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ गैरकानूनी कार्रवाई को स्थगित कर फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ना बंद किया जाए, उपद्रव शोध मुहिम को स्पष्ट निर्देश दिया जाए कि, शहर के फुटपाथ दुकानदारों से दंड वसूलना बंद किया जाए, मनपा द्वारा पुलिस विभाग को फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए गए लिखित निर्देश को वापस लिया जाए। जम्मू आनंद ने शहर के फुटपाथ दुकानदारों को आह्वान किया कि, वे संगठित होकर अपनी आवाज को बुलंद करें। प्रदर्शन में कविता धीर (सचिव), शिरीष फुलझले (कार्याध्यक्ष), सुरेश गौर, नरेंद्र पुरी, ममता ढेंगे, किरण वर्मा, मोहर्रम अली, सतीश भेंडे, संतोष कांबले, अरविंद डोंगरे, नियाज पठान, संजय वर्मा के अलावा बड़ी संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्तिथ थे।
Created On :   4 April 2023 11:59 AM IST