मौसम बदलते ही तेज धूप , तापमान बढ़ा

Strong sunshine as the weather changes, temperature rises
मौसम बदलते ही तेज धूप , तापमान बढ़ा
नागपुर मौसम बदलते ही तेज धूप , तापमान बढ़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को दिन के तापमान में इजाफा हुआ आैर दिन भर लोग झुलसाने वाली गर्मी से परेशान रहे। नागपुर का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

इस महीने का सबसे गर्म दिन
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश के बावजूद तापमान में इजाफा हो रहा है। तेज धूप के चटके महसूस हुए। सोमवार 27 मार्च इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा। दोपहर में पंखे भी काम नहीं कर रहे थे। इस बार प्रचंड गर्मी पड़ने का यह ट्रेलर माना जा रहा हैै। मंगलवार 28 मार्च को भी पारा चढ़ा हुआ रहेगा। बुधवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Created On :   28 March 2023 9:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story