नीट के एग्जाम में फेल होने पर छात्रा ने लगाई छलांग, हुई मौत

Student jumped after failing in NEET exam, died
नीट के एग्जाम में फेल होने पर छात्रा ने लगाई छलांग, हुई मौत
नोएडा नीट के एग्जाम में फेल होने पर छात्रा ने लगाई छलांग, हुई मौत
हाईलाइट
  • नीट के एग्जाम में फेल होने पर छात्रा ने लगाई छलांग
  • हुई मौत

 डिजिटल डेस्क,नोएडा। नीट परीक्षा के रिजल्ट आए हैं। जिसके बाद नोएडा में रहने वाली एक छात्रा ने इस परीक्षा में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली। छात्रा ने अपनी सोसाइटी के सातवें फ्लोर से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी।

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 151 जेपी अमन सोसाइटी में रहने वाली एक छात्रा ने इस बार नीट परीक्षा में भाग लिया। उसके परिजनों के मुताबिक उसने काफी मेहनत की थी। जब परीक्षा का परिणाम आया था वो परीक्षा में फेल हो गई। जिसके बाद वो काफी निराश थी।

मिली जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के टावर 5 में 20 वर्षीय छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी। छात्रा ने सोसायटी के ही टावर के 7वें फ्लोर से छलांग लगा दी। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मौके के पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मामले की जानकारी ली और आगे की करवाई शुरू कर दी है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Sep 2022 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story