शिक्षक के लिए सड़क पर उतरे जिला परिषद शाला के विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही (चंद्रपुर)। पंचायत समिति सिंदेवाही अंतर्गत लाडबोरी जिला परिषद स्कूल के क्लास में शिक्षक ना आने की वजह से विद्यार्थी सड़क पर उतर आए। जब तक शिक्षक नियमित नहीं होंगे तब तक सड़क से नहीं हटेंगे ऐसी चेतावनी विद्यार्थियों ने दी है। विद्यार्थियों की सड़क पर बैठने से यातायात ठप रहा। विद्यार्थियों ने कहा कि कोरोना काल में हमारे 2 साल व्यर्थ हो गए। आगामी परीक्षाएं हैं किंतु पुरानी पेंशन की मांग के लिए शिक्षक आंदोलन पर है और शाला में नहीं आ रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इस ओर शिक्षा विभाग के वरिष्ठों को ध्यान देकर नियमित शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग लाडबोरी जिला परिषद के विद्यार्थियों ने की है। स्कूल और छात्र विद्यालय शिक्षकों का राज्यव्यापी बेमियादी आंदोलन जारी है। लेकिन विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में है इसलिए शिक्षक की व्यवस्था जब तक नहीं होती तब तक हम यूं ही आंदोलन की चेतावनी विद्यार्थियों ने दी है। आंदोलन के दौरान पुलिस का बंदोबस्त रखा गया था। आंदोलन की वजह से बस का आवागमन प्रभावित हुआ है। लाडबोरी के विद्यार्थियों के चक्काजाम आंदोलन स्थल पर सिंदेवाही के थानेदार तुषार चव्हाण, ट्राफिक कर्मचारी शरद सावसाकडे व प्रशासकीय अधिकारी ने पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाया तो विद्यार्थियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।
Created On :   17 March 2023 5:22 PM IST