सुभाष चौधरी नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति , चयन समिति की सिफारिश पर राज्यपाल ने की नियुक्ति

Subhash Chaudhary Vice Chancellor of Nagpur University, Governor appointed on recommendation of Selection Committee
सुभाष चौधरी नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति , चयन समिति की सिफारिश पर राज्यपाल ने की नियुक्ति
सुभाष चौधरी नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति , चयन समिति की सिफारिश पर राज्यपाल ने की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई । डॉ सुभाष रामभाऊ चौधरी को नागपुर स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज  विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल और कुलाधिपति भगतसिंह कोश्यारी ने शनिवार को नागपुर स्थित जेडी अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में तैनात डॉ चौधरी को इस पद पर नियुक्त करने का ऐलान किया। डॉ चौधरी को 5 साल के लिए नियुक्त किया गया है। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सिद्धार्थ काणे का कार्यकाल इसी साल 7 अप्रैल को खत्म हो गया था जिसके बाद यह पद रिक्त था।  संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर मुरलीधर चांदेकर को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।  

18 मई 1965 को जन्मे डॉ चौधरी ने स्थापत्य अभियांत्रिकी में  स्नातकोत्तर और फिर पीएचडी की डिग्री हासिल की है। उन्हें अध्यापन संशोधन और प्रशासन के क्षेत्र में कार्य करने का व्यापक अनुभव है। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति लिए राज्यपाल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप भोसले की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया था। कानपुर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संचालक डॉ अभय करंदीकर और जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग  के प्रधान सचिव डॉ संजय चंहादे समिति के सदस्य थे। समिति ने जिन लोगों का चयन किया था उनके इंटरव्यू के बाद राज्यपाल ने चौधरी को कुलपति  बनाने का ऐलान किया।  
 

Created On :   8 Aug 2020 11:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story