फिर बढ़ने लगा कोरोना , कोविड टास्क फोर्स का सुझाव

Corona started increasing again, suggestion of Kovid Task Force
फिर बढ़ने लगा कोरोना , कोविड टास्क फोर्स का सुझाव
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट फिर बढ़ने लगा कोरोना , कोविड टास्क फोर्स का सुझाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य तंत्र अलर्ट हो गया है। इसे देखते हुए कोविड  टास्क फोर्स ने दुबई और चीन से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट  कराने का सुझाव दिया है। इसी हफ्ते स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों ने हालात की समीक्षा की थी। इसमें टास्क फोर्स के कुछ सदस्य भी मौजूद थे। टास्क फोर्स के सदस्यों ने बताया कि चीन और दुबई से आए कई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए इन दोनों देशों से आने वाले नागरिकों की कोरोना जांच करानी चाहिए। फिलहाल एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 

नहीं मिला कोई निर्देश
राज्य स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस अधिकारी डॉ. बबीता कमलापुरकर ने बताया कि दिसंबर में कुछ देशों में कोरोना के नए वैरिएंट का प्रकोप बना हुआ था। उस समय केंद्र सरकार के निर्देश पर 24 दिसंबर से विदेश से आनेवाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसमें से 2 फीसद यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग की जाती है। पॉजिटिव सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाता है। अभी चीन और दुबई के यात्रियों की टेस्टिंग को लेकर कोई निर्देश नहीं मिला है।

36 हजार की जांच
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विभिन्न देशों से राज्य में आए यात्रियों में से 36 हजार से अधिक यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। इनमें से 43 यात्री कोरोना के नए सब वेरिएंटों से संक्रमित पाए गए है। इनमें 10 मरीज पुणे और आठ मुंबई के हैं। नवी मुंबई, अमरावती, सांगली, छ. संभाजीनगर, सतारा में भी एक-एक मरीज मिले हैं। गुजरात के पांच जबकि उत्तर प्रदेश और केरल से आए तीन-तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। तमिलनाडु, राजस्थान, ओडिशा से दो-दो, तेलंगाना, गोवा और असम से एक-एक मरीज है।

मुंबई में बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
 कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुंबई मनपा स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी की है। कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार 10 लाख आबादी के पीछे 140 लोगों की टेस्टिंग होनी चाहिए। इसी मापदंड को देखते मुंबई में रोजाना 1800 से अधिक लोगों की टेस्टिंग होनी चाहिए। महानगर में रोजाना 1200 से 1300 लोगों की टेस्टिंग हो रही है। 
 

Created On :   1 April 2023 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story