आठ दिन से धधक रहा सुकली का कंपोस्ट डिपो
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर से रोजाना निकलनेवाला कचरा सुकली स्थित मनपा के कंपोस्ट डिपो में जमा किया जाता है। मनपा की ओर से इस कंपोस्ट डिपो में बरसों से जमा कचरे से खाद निर्मिती के लिए प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाई गई है। प्रोसेसिंग और बायोमायनिंग दोनों यूनिट शुरू रहते हुए भी पिछले 8 दिन से कंपोस्ट डिपो में नियमित रूप से आग लग रही है। इस आग लगने के पीछे कोई साजिश रहने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार सुकली कंपोस्ट डिपो से होनेवाले प्रदूषण के लिए अमरावती मनपा को जिम्मेदार ठहराते हुए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मनपा से 2 करोड़ 40 लाख का जुर्माना वसूला है। वही केंद्रीय हरित लवाद द्वारा लगाए गए 47 करोड़ के जुर्माने का मुद्दा वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में न्याय प्रविष्ठ है। जिस पर दो माह में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की संभावना है। प्रदूषण को लेकर मनपा पर महाराष्ट्र व केंद्रीय हरित लवाद का जुर्माना कायम रहते हुए भी कंपोस्ट डिपो में लगातार लगनेवाली आग की ओर मनपा अनदेखी कर रही है। इस कंपोस्ट डिपो में जमा कचरा कम करने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट व बायोमायनिंग यूनिट लगायी। कचरे पर बायोमायनिंग प्रक्रिया करने के बाद शेष बचनेवाला प्लास्टिक कंपोस्ट डिपो से अलग ले जाना पड़ता है और उसके लिए ट्रकों का सहारा लेना पड़ता है।
संभावना है कि बायोमायनिंग के बाद जमा कचरे का वहीं पर निपटारा करने के लिए तो आग की साजिश रची जा रही है। पिछले बुधवार से कंपोस्ट डिपो में रोज लगनेवाली आग पर नियंत्रण पाने पिछले 8 दिनों से मनपा के ही दमकल विभाग ने 48 टैंकर पानी डाला गया है। इस तरह की जानकारी मनपा के दमकल विभाग से मिली। पिछले दिनों जब कंपोस्ट डिपो से होनेवाले प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू थी जिसमें जिलाधिकारी को भी प्रतिवादी बनाया है। उस समय सुनवाई से पहले जिलाधीश पवनीत कौर ने स्वयं निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर और मनपा के स्वच्छता अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. सीमा नैताम के साथ कंपोस्ट डिपो में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया था। बावजूद इसके लगातार 8 दिनों से इस कंपोस्ट डिपो में धधकनेवाली आग को लेकर मनपा प्रशासन अनदेखी करते नजर आ रहा है।
Created On :   5 April 2023 4:41 PM IST