- Home
- /
- 10 लाख में आए थे शूटर, कोर्ट में...
10 लाख में आए थे शूटर, कोर्ट में सरेआम युवक को गोली मारी

डिजिटल डेस्क, रीवा। जिला न्यायालय में गोली चलाने वाले शूटरों के चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जौनपुर उत्तरप्रदेश से आए इन शूटरों ने दस लाख रूपए में हत्या करने की सुपारी ली थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद जौनपुर से आए 6लोगों के साथ ही उस व्यक्ति के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर लिया है, जिसने इन्हें हत्या की सुपारी दी थी।
बीती शाम जिला न्यायालय में पकड़े गए शूटर पंकज वर्मा उर्फ प्रदीप पटेल एवं दिनेश यादव को सिविल लाइन पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से तीन दिन का रिमांड मिला है। पुलिस अभी इनसे और पूछताछ करेगी। इनके नाम और पता का भी व्हेरीफिकेशन करना है।
पुलिस ने बताया कि स्मोंटी सिंह ने उस पर हमला करने वाले संजय रॉक की हत्या के लिए जौनपुर के लिए शूटरों को सुपारी दी। पुलिस स्मोंटी सिंह की तलाश में लगी हुई है। इस घटना के बाद न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। बुधवार को न्यायालय के गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाकर जांच की गई। एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर से आए शूटरों से अभी पूछताछ जारी है। इनसे कई अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
Created On :   6 July 2017 12:06 AM IST