24 से 26 फरवरी को सुश्रुती 2023 अंतरराष्ट्रीय परिषद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) से संलग्न आयुर्वेद शास्त्र के स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ (ओबीजीवाई) संगठन की केंद्रीय समिति की तरफ से 24 से 26 फरवरी को सुश्रुती 2023 अंतरराष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया है। परिषद का विषय स्त्री रोग व प्रसूति तकनीक पर आधारित है। आयुष मंत्रालय के गठन के बाद आयुर्वेद पर आधारित यह पहली अंतरराष्ट्रीय परिषद है, जो नागपुर में होने जा रही है। परिषद के लिए दत्ता मेघे आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर वानाडोंगरी का विशेष सहयोग है। यह परिषद कॉलेज के परिसर वानाडोंगरी में होगी। परिषद का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल व पद्मश्री डॉ. मनोरंजन शाहू की प्रमुख उपस्थिति में होगा। परिषद की शुरुआत 24 फरवरी को शोध प्रबंध के वाचन से होगी। इसके बाद आयुर्वेद के विशेषज्ञों द्वारा शल्य-क्रिया का प्रात्याक्षिक दिखाया जाएगा। 25 फरवरी को विविध अस्पतालों में होने वाली शल्य क्रिया का लाइव प्रसारण होगा। ऐसा पत्र-परिषद में उपस्थित परिषद की केंद्रीय सचिव डॉ. प्राजक्ता नाकाडे ने बताया। पत्र-परिषद में डॉ. शांतिदास लुंगे, डॉ. मोहन येंडे, डॉ. अर्चना पांडे-जुमले, डॉ. धनश्री महाजन व डॉ. राहुल राऊत उपस्थित थे।
Created On :   31 Jan 2023 2:28 PM IST