बाल विवाह निगरानी के लिए दल गठित

डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने आगामी माह में बाल विवाह पर निगरानी और रोकथाम के लिए विकासखण्ड एवं ग्राम स्तरीय दल का गठन किया है। विकासखण्डस्तरीय दल के अध्यक्ष एसडीएम एवं सदस्य.सचिव बाल विकास परियोजना अधिकारी होंगेए जबकि एसडीओपीध्थाना प्रभारीए जनपद पंचायत सीईओए खण्ड चिकित्सा अधिकारी और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दल में सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम स्तरीय दल में सरपंच को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि सदस्य के रूप में पंच, शिक्षक, पंचायत सचिव, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह के सदस्य, शौर्या दल के सदस्य तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका शामिल होंगी। दल द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं एवं 21 वर्ष से कम उम्र के बालकों के विवाह की निगरानी की जाएगी। बाल विवाह पर विवाह को रोकने की कार्यवाही भी की जाएगी।
Created On :   1 Feb 2023 4:16 PM IST