मोटरसाईकिल की भिडंत से किशोर की मौत

Teenager dies due to motorcycle collision
मोटरसाईकिल की भिडंत से किशोर की मौत
पन्ना मोटरसाईकिल की भिडंत से किशोर की मौत

डिजिटल डेस्क,पन्ना। रैपुरा थाना अंतर्गत पन्ना रोड भरवारा टेक पर दिनांक १५ मार्च २०२३ को रैपुरा के अवंती चौक में स्थित मुन्ना खान की दुकान की रखवाली करने रात्रि में सोने जा रहे बाबू शाह निवासी भरवारा की मोटरसाइकिल की भिडंत में घायल हो जाने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार रैपुरा से मूलपारा जा रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-२०-एनएच-४२६० में दो युवक सवार थे और बाबू शाह पैदल जा रहा था कि अचानक मोटरसाइकिल की भिड़ंत से बाबू लहूलुहान हो गया। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल को गोलू लोधी पिता महाराज सिंह चला रहा था और दीपक लोधी पीछे बैठा हुआ था। इस दुघटना में मोटरसाइकिल में सवार दोनों लोग भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रैपुरा मौके पर पहुंचे और घायल तीनों व्यक्तियों को रैपुरा स्वास्थ्य केन्द्र उपचार हेतु लाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कटनी के लिए रेफर कर दिया गया। जिसमें बाबू शाह की कटनी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल में सवार गोलू लोधी एवं दीपक लोधी निवासी मूलपारा को जबलपुर के लिए रेफर किया गया। मृतक बाबू शाह के शव को पोस्टमार्टम हेतु रैपुरा लाया गया। जहां पर डॉ. एम.एल. चौधरी द्वारा पीएम कार्यवाही उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं पुलिस द्वारा मामले में अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। 

Created On :   17 March 2023 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story