बोर्डा दीक्षित में बुजुर्ग की हत्या के बाद तनाव 

Tension after murder of elderly in Borda Dixit
बोर्डा दीक्षित में बुजुर्ग की हत्या के बाद तनाव 
चंद्रपुर बोर्डा दीक्षित में बुजुर्ग की हत्या के बाद तनाव 

डिजिटल डेस्क,  पोंभुर्णा(चंद्रपुर) । तहसील के बोर्डा दीक्षित निवासी बुजुर्ग की गौशाला का चारा बैल खाने को लेकर उठे  विवाद और पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम किसान लिंगाजी कुमरे (75) है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मृतक के परिजनों ने शव को आरोपियों के घर के सामने रख आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की जिससे गांव में भारी तनाव की स्थिति निर्माण हुई है। गांव में भारी संख्या में पुलिस दल के मौजूद होने से  गांव छावनी में तब्दील हो गया है। 

मामूली बात से शुरू हुए विवाद और पुरानी रंजिश के चलते हत्या के बाद गांव में कानून-व्यवस्था बनाये रखने पुलिस, आरसीबीबी, दंगा नियंत्रण टीम तैनात है। पुलिस ने बोर्डा दीक्षित निवासी  केशव गोलकीवार (55), दामोदर गेलकीवार (40),अक्षय गेल्कीवार (30), शुभम गेलकीवार (23) तुलसीदास गेलकीवार (20) और कल्पना केशव गेलकीवार को गिरफ्तार किया है। जब तक मांग पूरी नहीं होती शव न उठाने की चेतावनी परिजनों ने दी। समाचार लिखे जाने तक शव नहीं उठाया गया।
 

Created On :   6 April 2023 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story