बाबा ताज दरगाह उड़ाने ई-मेल से आतंकी धमकी

Terrorist threat from e-mail to blow up Baba Taj Dargah
बाबा ताज दरगाह उड़ाने ई-मेल से आतंकी धमकी
नागपुर बाबा ताज दरगाह उड़ाने ई-मेल से आतंकी धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश-विदेश में प्रसिद्ध श्रद्धा का केंद्र बाबा ताज दरगाह के सज्जादानशीन (वारिस) सैयद तालिब ताजी सैयद यूसुफ इकबाल ताजी  को पाकिस्तान के दो आतंकी संगठनों से धमकी भरा ई-मेल आया है। ई-मेल अंग्रेजी में भेजा गया है। सैयद तालिब ताजी और उनका परिवार काफी दहशत में है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बड़ा ताजबाग दरगाह शरीफ ताजुद्दीन बाबा यूसुफ बाबा सज्जादानशीन हाउस  सक्करदरा निवासी सैयद तालिब ताजी (32) ने धमकी भरा ई-मेल आने की शिकायत सक्करदरा थाने में की है। सक्करदरा पुलिस ने असंज्ञेय अपराध (एनसी) के अंतर्गत धारा 507 के तहत शिकायत दर्ज कर ली है। 

...क्योंकि हिन्दू राष्ट्र का समर्थन करते हैं, इसलिए सावधान
पुलिस को बताया कि उक्त पते पर वे परिवार के साथ रहते हैं। वे ताजुद्दीन बाबा के वंशज हैं और सज्जादानशीन के पद पर हैं। गत 1 अप्रैल को  रमजान का महीना होने से रोजा इफ्तार के बाद नमाज पढ़ने के बाद रात करीब 8.51 बजे उनके मोबाइल पर अलर्ट आया। मोबाइल में ई-मेल चेक करने पर उन्हें जाकाखान डॉट जाका डॉट जर्काता डेयर्स 1990 जीमेल डॉट कॉम से उनके ई-मेल आईडी पर दो ई-मेल की पीएफडी आई थी। एक ई-मेल हाफिज सईद के संगठन जमात उल दावा और अबु मंसूर आसीन के आतंकी संगठन तहरीके तालिबान के नाम से भेजा गया है। अंग्रेजी में भेजे ई-मेल में साफ लिखा गया है कि  सैयद तालिब को जल्द मारा जाएगा, क्योंकि वह हिन्दू राष्ट्र का  समर्थन करते हैं।  

देश में आतंकी दाखिल होने की चेतावनी
विदेशी आतंकी संगठनों की ओर से देश के मध्य बिंदू नागपुर में बाबा ताज दरगाह के सज्जादानशीन (वारिस) सैयद तालीब ताजी को इस तरह ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी मिल रही है। वह भी महज इसलिए कि वे सभी धर्मों का आदर सम्मान करते हैं। एक ई-मेल में साफ तौर पर उन्हें आगाह करते हुए हानि पहुंचाए जाने की बात की गई है, तो दूसरे ई-मेल में आतंकी के देश में दाखिल होने की धमकी दी गई है।
 

Created On :   3 April 2023 10:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story