गडकरी को धमकी देने वाला आरोपी नागपुर लाया गया

The accused who threatened Gadkari was brought to Nagpur
गडकरी को धमकी देने वाला आरोपी नागपुर लाया गया
बेलगाम के हिडलंगा जेल में था गडकरी को धमकी देने वाला आरोपी नागपुर लाया गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को फोन कर दो बार करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को कर्नाटक के बेलगाम से गिरफ्तार कर फ्लाइट से नागपुर लाया गया है। मंगलवार को अदालत में पेश कर उसे पीसीआर में लिया गया है। 

कुख्यात अपराधी है जयेश : आरोपी जयेश पुजारी कुख्यात अपराधी है। वह अपनी भांजी सहित दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे चुका है। पूर्व में वह कर्नाटक पुलिस के आईजी को भी धमका चुका है। उसे फांसी की सजा हुई है। वर्ष 2012 से वह कर्नाटक के बेलगाम हिडलंगा जेल में बंद है। जेल में रहते हुए उसने दो बार केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में फोन किया। पहली बार 100 करोड़ और दूसरी बार 10 करोड़ रुपए के फिरौती की मांगी थी। फिरौती की रकम एक लड़की के फोन पे पर भेजने के लिए कहा था। लड़की बंगलुरु में रहती है और किसी कंपनी में इवेंट मैनेजर है। उसका ब्वॉय फ्रेंड जयेश के साथ जेल में बंद है। उसी से जयेश को उसका फोन पे नंबर िमला है। पुलिस ने लड़की से भी पूछताछ की है। उसका कहना है कि वह जयेश को नहीं जानती है।

टीम बेलगाम पहुंची : दो-दो बार केंद्रीय मंत्री को धमकी मिलने से पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर सहायक उपायुक्त अशोक बागुल और उनकी टीम रविवार को बेलगाम गई थी। मंगलवार को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर जयेश को जेल से िगरफ्तार िकया और फ्लाइट से उसे नागपुर ले आए। इस बीच मंगलवार को ही उसे नागपुर के कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 31 तारीख तक पीसीआर में भेज दिया गया है।

जेल से बाहर आने के लिए करता था फोन : पूर्व में जयेश पुलिस हिरासत से भाग चुका है। उसका मानना था कि एक बार किसी भी तरह से जेल से बाहर आया तो पुलिस को चकमा देकर वह आसानी से भाग सकता है। वह पुलिस पर हमला करने का आदी है। ऐसे में उसे नागपुर लाना किसी चुनौती से कम नहीं था। शुरुआती दौर में उसने नागपुर पुलिस से मुंहजोरी करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसिया अंदाज दिखाने पर बिना कोई हरकत किए नागपुर आ गया।
 

Created On :   29 March 2023 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story