श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को सुनकर भावविभोर हुए श्रोतागण

डिजिटल डेस्क पन्ना। श्री जुगल किशोर जी मंदिर में द्विवेदी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सभी भक्तों को व्याकरणाचार्य राम दुलारे महाराज द्वारा पंचम दिवस की कथा श्रवण कराई गई। जिसमें श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। महाराज जी ने कहा धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे वहीं आज के समय में धनवान व्यक्ति है। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है। पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि पूतना राक्षसी ने बालकृष्ण को उठा लिया और स्तनपान कराने लगी। श्रीकृष्ण ने स्तनपान करते-करते ही पूतना का वध कर उसका कल्याण किया। माता यशोदा जब भगवान श्री कृष्ण को पूतना के वक्षस्थल से उठाकर लाती है उसके बाद पंचगव्य गाय के गोब, गोमूत्र से भगवान को स्नान कराती है। सभी को गौ माता की सेवाए गायत्री का जाप और गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए। गाय की सेवा से 33 करोड़ देवी देवताओं की सेवा हो जाती है। महाराज जी ने कहा कि आज कल की युवा पीढी अपने धर्म को नही मानते है लेकिन तुम अपने धर्म को जानना चाहते हो तो पहले अपने धर्म को जानने के लिए गीता, भागवत, रामायण पढो तो तुम नहीं तुम्हारी आने वाली पीढी भी संस्कारी हो जायेगी। कथा में राधे कृष्ण गोविंद गोपाल राधे राधे भजन ऊपर भक्तों ने खूब आनंद उठाया। सभी भक्तों ने छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण किया। कथा आयोजक मनोज द्विवेदी, विवेक द्विवेदी ने सभी भगवत प्रेमियों से शाम चार बजे से कथा श्रवण कर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।
Created On :   3 Feb 2023 5:16 PM IST