कलेक्टर ने छात्राओं के साथ की परीक्षा पर चर्चा

By - Sanjana Namdev |24 March 2023 7:00 AM GMT
पन्ना कलेक्टर ने छात्राओं के साथ की परीक्षा पर चर्चा
डिजिटल डेस्क,पन्ना। कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र से गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला हरद्वाही की कक्षा 8वीं की छात्राओं ने भेंट की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा में तनावमुक्त होकर परीक्षा देने की सलाह दी। साथ ही आत्मविश्वास के साथ जीवन में सफल होने और कैरियर निर्माण के टिप्स भी दिए। उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। बोर्ड परीक्षा के संबंध में चर्चा भी की। इस दौरान अरविन्द सिंह गौर सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे।
Created On :   24 March 2023 7:00 AM GMT
Next Story