ड्राइवर को नींद आने से हाईवा पलटा

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना-अमानगंज मार्ग में अकोला घाटी के पास ड्राइवर को नींद की झपकी आने से एक हाइवा असंतुलित होकर सडक किनारे पलट गया जिससे चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हीरा सिंह पिता गिरवर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बिलगाड़ी जो जेके सीमेंट फैक्ट्री अमानगंज में ट्रक ड्राइवर है जो आज सुबह 9 बजे के आसपास ट्रक में सीमेंट का मटेरियल लेकर सतना की ओर जा रहा था तभी अकोला के पास ट्रक ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सडक किनारे पलट गया। जिससे पूरा सीमेंट मटेरियल खाई में गिर गया और चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। १०८ एम्बूलेंस की सहायता से चालक व क्लीनर को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल पन्ना में लाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने पर घायलों का इलाज किया जा रहा है वही क्लीनर को कम चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है।
Created On :   26 Feb 2023 4:01 PM IST