कब्रिस्तान में वन विभाग ने लगाई आग

The forest department set fire to the cemetery
कब्रिस्तान में वन विभाग ने लगाई आग
गड़चिरोली कब्रिस्तान में वन विभाग ने लगाई आग

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली। तहसील के पोर्ला स्थित मुस्लीम कब्रिस्तान में वनविभाग अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्रवाई के तहत सोमवार की सुबह 9 बजे के दौरान अचानक आग लगा दी। इस आगजनी में कब्रिस्तान पूरी तहर क्षतिग्रस्त होकर समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।   मामले में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग भारतीय मुस्लीम परिषद के जिलाध्यक्ष एजाज शेख व पदाधिकारियों ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन और पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद के माध्यम से की है। 

पत्र परिषद में पदाधिकारियों ने बताया गया कि, गड़चिरोली तहसील के पोर्ला गांव में वर्ष 1938 से मुस्लीम समाज की कब्रिस्तान है। इस कब्रिस्तान में 50 से अधिक प्रेतों का दफनविधि कार्य किया गया है। 1968 के तहसीलदार व ग्रामपंचायत सरपंच के पत्रों के तहत मुस्लीम कब्रिस्तान कुल जगह 0.30 आर दर्शायी गयी है। इस जगह के सभी दस्तावेज परिषद के पास है। पोर्ला वनविभाग के क्षेत्र सहायक अधिकारी ने जान-बुझकर एक तरफा नोटिस 16 जनवरी 2023 को जारी किया। यह नोटिस कब्रिस्तान के अध्यक्ष प्यारमहमद जानमहमद शेख को 17 जनवरी 2023 को प्राप्त हुआ। नोटिस में 7 दिन में अतिक्रमण हटाने को बताया गया था। इसके जवाब में प्यारमहमद जानमहमद शेख ने 20 जनवरी को दस्तावेजों के साथ जवाब भी दिया था। लेकिन सोमवार, 23 जनवरी की सुबह 9 बजे के दौरान पोर्ला वनविभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी व कर्मचारियों ने कब्रिस्तान में आग लगा दी।  2011 में कब्रिस्तान का वनहक्क दावा भी दाखिल किया गया था। लेकिन वनविभाग ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है। यह दावा अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।  कब्रिस्तान को आग लगाने वाले वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग भारतीय मुस्लीम परिषद ने पत्र परिषद से की है। पत्र परिषद में अ.रफीक कुरैशी, बाशिद शेख, पप्पु शेख, प्यारमहमद शेख, हाजी हबीवाखां पठान, हामीद शेख, वसीम खॉन, सरफराज शेख, शानु पटेल, फारुख शेख, जावेद शेख, सलीम शेख, शहबाज शेख, अज्जु शेख, कुरेशी सा, गुड्डू, सैयद बाबू कादरी, फीरोज पठान, आयशा बेगम, इसराईल पठान आदि उपस्थित थे।
 
आग वनविभाग की जमीन पर लगाई
मुस्लिम कब्रिस्तान की जगह 0.10 आर है और शेष 0.20 आर जगह वनविभाग के अधिनस्थ है। इस बारे में मुस्लीम कब्रिस्तान  के अध्यक्ष को बार-बार जानकारी दी गई थी। मुस्लीम कब्रिस्तान की कमेटी ने 7 दिनों में काेई दस्तावेज पेश नहीं किया। इस वजह से वनविभाग अंतर्गत 0.20 आर जगह पर आग लगाई गई है। मुस्लीम समाज के प्रेत दफनविधि क्षेत्र में किसी प्रकार की आग लगाई नहीं है।   -राकेश मडावी, वन परिक्षेत्र अधिकारी पोर्ला

Created On :   24 Jan 2023 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story