राजस्थान के राज्यपाल, प्रथम महिला को लगी कोरोना की एहतियाती खुराक

The Governor of Rajasthan, the first lady got a precautionary dose of corona
राजस्थान के राज्यपाल, प्रथम महिला को लगी कोरोना की एहतियाती खुराक
राजभवन में कोरोना वैक्सीन अभियान राजस्थान के राज्यपाल, प्रथम महिला को लगी कोरोना की एहतियाती खुराक
हाईलाइट
  • राजस्थान के राज्यपाल
  • प्रथम महिला को लगी कोरोना की एहतियाती खुराक

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा और प्रथम महिला सत्यवती मिश्रा को सोमवार को यहां राजभवन में कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत कोरोना की तीसरी खुराक या एहतियाती खुराक दी गई है।

इस मौके पर उन्होंने सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना योद्धाओं से अपील की है कि वे कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन की खुराक लें। उन्होंने 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का अधिकतम कोरोना टीकाकरण कराने का भी आह्वान किया।

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से बढ़ रहा है। इसके बढ़ने से रोकने के लिए सभी को मास्क पहनना चाहिए, दो गज की सुरक्षित दूरी बनाए रखना चाहिए और बार-बार हाथ धोते रहना चाहिए।

उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से अपील की है कि जितना हो सके घर में ही रहें। अन्य लोग भी अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 

आईएएनएस

Created On :   11 Jan 2022 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story