आर्किटेक्चर विद्यार्थियों की कल्पना शहर में लगाएगी चार-चांद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सार्वजनिक स्थलों को सार्वजनिक उपयोग में लाने के लिए बेहतर डिजाइन बनाकर अपनी कल्पना से शहर को नया लूक देेने का आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्पर्धा का आयोजन किया गया है। स्पर्धा में सहभागी विद्यार्थियों में से व्यावहारिक डिजाइन को प्रत्यक्ष अमल में लाया जाएगा। मनपा व नागपुर@2025 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किए जाने की मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने पत्र परिषद में जानकारी दी।
प्रस्तुतिकरण में यह आवश्यक प्रस्तावित डिजाइन के साथ अमल का विस्तृत दृष्टिकोण, सामग्री की विशेषता और उसके संबंध में अंदाज व्यक्त होना चाहिए। जगह का वास्तववादी निरीक्षण अर्थात वॉक थ्रू रिपोर्ट आवश्यक है, जिससे संभाव्य हस्तक्षेप की पूर्व कल्पना स्पष्ट होगी। विद्यमान परिस्थिति का मूल्यांकन, डिजाइन की संकल्पना, विकास योजना प्रारूप, विकास के दृश्य तथा पुनर्वसन से प्रभाव मूल्यों को दर्शना
आवश्यक है।
खाली जगहों पर विशेष नजर : आयुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा, शहर की संस्कृति में इतिहास का योगदान, सामाजिक संवाद की जगह तैयार करना, सुरक्षा में वृद्धि, पर्यावरण की श्रेणी में सुधार, सर्वसमावेशकता को प्रोत्साहन, स्वयं व शाश्वत सार्वजनिक स्थलों का सक्षमीकरण स्पर्धा का प्रमुख उद्देश्य है। स्पर्धा में लिए मनपा के सीमाक्षेत्र में नजरअंदाज अथवा कम उपयोग में लाई जानेवाली जगह के लिए डिजाइन तैयार की जा सकती है। अपनी कल्पनाशक्ति से उस जगह को समाज के लिए उपयोगी तथा मूल्यवान संपत्ति में रुपांतरित करने की संभावना दर्शाना अपेक्षित है। शहर के चौराहे, उद्यान, बाजार, सार्वजनिक शौचालय, उड़ानपुल के नीचे वाली खाली जगह का चयन किया जा सकता है।
Created On :   1 March 2023 12:24 PM IST