चचेरे भाई को बचाने गए शख्स की पिटाई, मौत

The man who went to save his cousin was beaten to death
चचेरे भाई को बचाने गए शख्स की पिटाई, मौत
5 आरोपी गिरफ्तार चचेरे भाई को बचाने गए शख्स की पिटाई, मौत

डिजिटल डेस्क, बिबी।(अकोला)। करीबी रिश्तेदारों के बीच शुरू झगड़ा छुड़ाने गए भानुदास रोहिदास चव्हाण के साथ बाहरगांव से आए कुछ लोगों ने मारपीट की जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ बिबी पुलिस स्टेशन में हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार भानुदास रोहिदास चव्हाण अपने घर पर थे। उस समय  उनके चचेरे भाई गणेश चिंतामण चव्हाण (23) निवासी भुमराला के घर  झगड़े की आवाज आने लगी।  आवाज सुनकर भानुदास चव्हाण  चचेरे भाई गणेश चव्हाण के घर गये तो कुछ लोग मारपीट करते दिखाई दिए। भानुदास झगड़ा छुड़ाने के लिए गए। उन्हें देखकर बाहरगांव से आए मेहमानों ने भानुदास चव्हाण के साथ मारपीट शुरू की। इस मारपीट में उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।  मृतक की पत्नी प्रयागबाई भानुदास चव्हाण (40) निवासी ग्राम भुमराला ने बिबी पुलिस स्टेशन में दी। पुलिस ने आरोपी नितीन अशोक कहाले, सीमा अशोक कहाले दोनो निवासी रूम्हणा तहसील सिंदखेड राजा व दिलीप यशवंत काले, मंगल दिलीप काले, भरत दिलीप काले सभी निवासी शेवली तहसील मंठा के खिलाफ कि धारा 302  के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को बिबी पुलिस ने हिरासत में लिया है। आगे की जांच एपीआइ सोनकांबले कर रहे हैं।

Created On :   25 March 2023 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story