विधायक ने बैलगाड़ी चलाकर की शंकरपट की शुरुआत 

The MLA started Shankarpat by driving a bullock cart
विधायक ने बैलगाड़ी चलाकर की शंकरपट की शुरुआत 
शंकरपट में पहुंचे जिले के किसान  विधायक ने बैलगाड़ी चलाकर की शंकरपट की शुरुआत 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  विधायक किशोर जोरगेवार ने पिपरी के ग्रामीणों की ओर से आयोजित शंकरपट का बैलगाड़ी चलाकर उद्घाटन किया। शिक्षक क्षेत्र के विधायक सुधाकर अडबाले, पिपरी की सरपंच वैशाली मातने, उपसरपंच हरिओम पोटवड़े, यंग चांदा ब्रिगेड के शहर संयोजक विश्वजीत शाहा, विट्ठल पिंपलकर, रंगराव पाटिल, चंदू मातने, ग्राम पंचायत सदस्य ज्योति पिंपलकर, वर्षा निब्रड, सुनीता मत्ते, माया मुसले आदि शामिल थे। पिपरी में ग्रामीणों की ओर से शंकरपट का आयोजन किया गया। जिले भर के किसानों ने अपनी बैलगाड़ियों के साथ हिस्सा लिया। पिपरी में यह दूसरा आयोजन है और शंकरपट देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुटे हुए थे। विधायक जोरगेवार व शिक्षक विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधाकर अडबाले ने शंकरपट का उद्घाटन किया। जोरगेवार ने कहा कि हम शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर भी ध्यान दे रहे हैं। हमने इस क्षेत्र के विकास के लिए भारी निधि प्रदान की है। हम लगातार धानोरा बैरेज बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि इस क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हो सके और ग्रामीणों को खेती के लिए भरपूर पानी मिल सके। इस परियोजना के लिए डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है, जिस पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। उक्त विकास कार्यों के साथ ही हाल के दिनों में विलुप्त होने के कगार पर पहुंचे मिट्टी के खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए हमने माता महाकाली खेल महोत्सव का आयोजन किया। इसमें करीब 5,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। महोत्सव में 10 विभिन्न स्थानों पर 21 खेल खेले गए। 
 
    
 

Created On :   29 March 2023 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story