जिले की गुनौर जनपद अंतर्गत वृद्धा को नहीं मिल रही पेंशन

By - Bhaskar Hindi |1 Feb 2023 4:47 PM IST
पन्ना जिले की गुनौर जनपद अंतर्गत वृद्धा को नहीं मिल रही पेंशन
डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले की गुनौर जनपद अंतर्गत जहुरा आदिवासी पिता मरिया आदिवासी उम्र ७० वर्ष निवासी पडरिया खुर्द ग्राम पंचायत मढियाकला ने कलेक्टर पन्ना के यहां जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बतलाया कि मैं एक वृद्ध गरीब निर्धन व्यक्ति हूँ मेरी उम्र ७० वर्ष है। मजदूरी के अलावा आय का कोई अन्य साधन नही है। मजदूरी न मिलने के कारण कभी-कभी भूखा तक रहना पडता है। आवेदक ने यह भी बताया कि आवेदन के द्वारा कई बार वृद्धावस्था पेंशन के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है किन्तु पेंशन का लाभ आज तक नहीं दिया जा रहा है। आवेदक ने शीघ्र ही वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है।
Created On :   1 Feb 2023 4:46 PM IST
Next Story