आंदोलन में शामिल होने दिल्ली गया राशन दुकानदार नहीं लौटा
By - Bhaskar Hindi |29 March 2023 3:26 PM IST
गड़चिरोली आंदोलन में शामिल होने दिल्ली गया राशन दुकानदार नहीं लौटा
डिजिटल डेस्क, कोरची(गड़चिरोली)। अपनी विभिन्न मांगों को लेेकर सरकारी राशन दुकानदारों ने 22 मार्च को नई दिल्ली में आंदोलन किया था। इस आंदोलन में शामिल होने गए तहसील के गहाणेगटा के राशनदुकानदार संतीराम बुधराम पोरेटी (48) लापता बताए गये हंै। यहां बता दें कि, तहसील राशन दुकानदार संगठन की ओर से तहसील के सभी 12 दुकानदार इस आंदोलन मंंे शामिल होने दिल्ली गए थे। आंदोलन स्थल पर पहुंचने के लिए निजी बस से नीचे उतरने के बाद से ही राशन दुकानदार संतराम लापता है। इस मामले में संगठन के पदाधिकारी विलास श्रावण गुरनुले ने दिल्ली के नंदिग्राम पुलिस थाना में लापता की शिकायत दर्ज करायी है। 6 दिन से उनका पता नहीं चलने के कारण संतराम के परिजन चिंता में है।
Created On :   29 March 2023 3:26 PM IST
Next Story