गड्ढे में उछली बाइक से नीचे गिरे चालक को ट्रक ने कुचला

The truck crushed the driver who fell down from the bike that jumped in the pit
गड्ढे में उछली बाइक से नीचे गिरे चालक को ट्रक ने कुचला
हादसा गड्ढे में उछली बाइक से नीचे गिरे चालक को ट्रक ने कुचला

डिजिटल डेस्क, पारशिवनी(नागपुर)।  पारशिवनी पुलिस थाना क्षेत्र के आमडी फाटा से पारशिवनी मार्ग पर सोमवार को शाम करीब 5.30 बजे ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक राधेश्याम वाढीवे (30), पिपरिया, तहसील रामटेक निवासी है। 
पीछे चल रहा था :  ट्रक जानकारी के अनुसार ट्रक (एम.पी.-09-एच.एच.-7776) का चालक व राकेश बाइक (एम.एच.-40-ए.जेड.-9871) से आमडी फाटा से पारशिवनी की ओर जा रहे थे। इस बीच एचजी इंफ्रा कंपनी ने बनाई गई सड़क के बीच एक बड़ा गड्ढा है। घटना के समय राकेश के सामने से एक कार गुजरी और अचानक गड्ढा दिखाई देेने पर कार चालक ने ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे चल रहे राकेश को गड्ढा नहीं दिखाई दिया और उसकी बाइक गड्ढे में उछलने से वह सड़क पर गिर गया, तभी पीछे आ रहे ट्रक के पहिए की चपेट में आने से राकेश गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते  ही पारशिवनी के पुलिस निरीक्षक राहुल सोनवणे, उप-निरीक्षक ज्ञानोबा पलनाटे सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। राकेश को प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल पारशिवनी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

Created On :   3 Jan 2023 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story