मनी डबलिंग मामले के दो आरोपियों ने महिला को पैसों का लालच देकर रखवाई थी रकम  

The two accused in the money doubling case had kept the woman with the lure of money
मनी डबलिंग मामले के दो आरोपियों ने महिला को पैसों का लालच देकर रखवाई थी रकम  
मध्य प्रदेश मनी डबलिंग मामले के दो आरोपियों ने महिला को पैसों का लालच देकर रखवाई थी रकम  

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। प्रदेश सहित देशभर में सुर्खियां बंटोरने वाला जिले का मनी डबलिंग मामला मंगलवार को करीब दो महीने बाद फिर चर्चाओं में है। बालाघाट पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है, जो इसकी गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित हो सकती है। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम नंबरटोला निवासी निशाबाई पति स्व. भूपसिंह कालबेले (40) के घर किरनापुर पुलिस ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे दबिश दी।

पुलिस ने छानबीन कर निशाबाई के घर के अंदर लकडिय़ां के नीचे जमीन में गड़े दो काले बैग खोदकर निकाले, जिसमें एक करोड़ 35 लाख रुपए नगद मिले हैं। पुलिस ने राशि जब्त कर निशाबाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, उक्त राशि मनी डबलिंग मामले में जेल में बंद आरोपी अजय तिड़के और उसके भाई महेश तिड़के ने निशाबाई को पैसों का लालच देकर घर में इतनी बड़ी राशि रखवाई थी।  

पुलिस की अपील: हेल्पडेस्क में दें जानकारी

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि कम समय में नियम विरुद्ध ढंग से रुपए दोगुने करने के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अजय और महेश तिड़के ने पुलिस से बचने के लिए महिला का इस्तेमाल किया। उसे पैसों का लालच देकर मोटी रकम घर में छिपवाई गई थी। सौरभ ने एक बार फिर उन लोगों से हेल्पडेस्क में जानकारी साझा करने की अपील की है, जिन्होंने आरोपियों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई इस फ्रॉड स्कीम में निवेश की थी।

निवेशकों की जानकारी के आधार पर ही उन्हें उनकी नकम लौटाई जा सकती है। पुलिस इस मामले की लगातार विवेचना कर रही है।  महिला से पूछताछ जारी पुलिस ने उक्त कार्रवाई अपराध क्रमांक 151/2022 धारा 406, 420, 120बी आईपीसी और 21 बीयूडीएस एक्ट के तहत की है। बताया गया कि आरोपी अजय और महेश ने करीब ढाई महीने पहले आरोपी महिला निशाबाई को रकम छिपाने के लिए दी थी। निशाबाई की विधिवत गिरफ्तारी कर अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

Created On :   26 July 2022 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story