- Home
- /
- 36 नए पंचायत भवनों के निर्माण का...
36 नए पंचायत भवनों के निर्माण का कार्य अटका

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वर्ष 2021 में अमरावती जिले में आनेवाली 36 ग्राम पंचायतों को नई सरकारी इमारतें उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से 3 करोड़ 26 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कराई गई थी। इस निधि का उपयोग करते हुए जिला परिषद को अपने ही स्तर पर इमारतों का निर्माण की प्रक्रिया शुरू करनी थी। किंतु जगह की उपलब्धता व निधि मौजूद होने के बावजूद यह काम शुरू नहीं हो सका।
जिप पंचायत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन 36 पंचायत कार्यालयों के निर्माण के लिए जगह चिन्हीत की गई है। इसके लिए जिलाधीश कार्यालय व भूमिअभिलेख विभाग को प्रस्ताव भी भेजे गए हंै। भूमि अभिलेख विभाग द्वारा प्रस्ताव मंजूर किए जा चुके हैं। लेकिन अब तक जिलाधीश कार्यालय की ओर से मंजूरी न मिल पानेे के कारण निर्माणकार्य की प्रक्रिया ठहरी हुई है। इसके लिए जिप द्वारा 3 बार विशेष पत्रव्यवहार भी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिलाधीश कार्यालय द्वारा नाहरकत प्रमाणपत्र िदए जाने के बाद ही इन जमीनों पर पंचायत इमारतों का निर्माण शुरू हो सकेगा। जिप प्रशासन की ओर से इन 36 इमारतों के निर्माण के लिए प्राथमिक रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इस वर्ष अप्रैल तक मंजूरी मिलने की उम्मीद जिप प्रशासन द्वारा व्यक्त की गई है। जिसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
Created On :   14 Feb 2022 2:30 PM IST