प्रेमिका पर चाकू से हमला कर युवक ने किया खुदकुशी का प्रयास
डिजिटल डेस्क, अमरावती। एक लॉज के कमरे में प्रेमी युगल जन्मदिन मना रहे थे। तभी युवती के मोबाइल पर किसी दूसरे युवक का फोन आया। इस बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि प्रेमी ने प्रेमिका को धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया और खुद पर भी वार करते हुए खुदकुशी का प्रयास किया। युवती की हालत नाजुक होने से उसे अमरावती रेफर किया है। घटना सोमवार की दोपहर परतवाड़ा स्थित एक लॉज में घटित हुई है।
जानकारी के मुताबिक वरुड तहसील के आमनेर निवासी संकेत मनीषराव मांडोकार (22) परतवाड़ा के महावितरण में ठेका कर्मी है व युवती अमरावती में बीएससी की छात्रा है। दोनों के बीच कुछ महीनों से प्रेम संबंध थे। कभी-कभी युवती संकेत से मिलने परतवाड़ा आती थी। 19 मार्च को संकेत का जन्मदिन था और 20 मार्च को दोनों साथ मिलकर जन्मदिन मनानेवाले थे लेकिन दोनों का प्लान नहीं बना। इसके चलते 3 अप्रैल को युवती संकेत का जन्मदिन मनाने के लिए परतवाड़ा पहंुची। संकेत ने परतवाड़ा के एक लॉज में रूम बुक कर रखा था। जानकारी के तहत युवती ने संकेत को जन्मदिन का बतौर गिफ्ट एक शर्ट और अंगूठी भी दी थी।
दोनों कमरे में जन्मदिन मनाते हुए सेल्फी निकाल रहे थे। तभी अज्ञात किसी युवक का फोन युवती को फोन आया और दोनों के बीच अनबन होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में संकेत ने चाकू निकालकर युवती के गर्दन पर वार घायल कर दिया। अपनी प्रेमिका को इस तरह लहूलुहान देख संकेत ने खुद के गले और अपने हाथ पर भी चाकू से वार कर खुदकुशी का प्रयास किया। युवती जैसे-तैसे कमरे से बाहर आई। आसपास के दुकान व्यवसायियों ने युवती को अस्पताल पहंुचाया। घटना की जानकारी मिलते ही परतवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का पंचनामा किया। इस समय उस लॉज के कमरे में पूरी तरह से खून फैला हुआ था। युवती को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर आरोपी संकेत मांडोकार के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   4 April 2023 12:51 PM IST