संदिग्ध परिस्थितियों मेंं युवक की मौत

By - Bhaskar Hindi |3 Feb 2023 5:20 PM IST
पन्ना संदिग्ध परिस्थितियों मेंं युवक की मौत
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के किशोरगंज निवासी एक ३५ वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश लखेरा उम्र ३५ वर्ष जो बडा बाजार में दुकान किए था सुबह अचानक अपने घर के पास आकर गिर गया। युवक के मँुह और नाक से रक्त निकल रहा था जिसको युवक के माँ के द्वारा देखा गया माँ ने जानकारी परिजनों को दी युवक को तत्काल ही जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया युवक के भाई द्वारा बताया गया कि युवक कुछ दिन से शराब का आदी हो गया था फिलहाल युवक की मौत किन कारणों से हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   3 Feb 2023 5:19 PM IST
Next Story