मुंबई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी , आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खुद को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का सदस्य बताकर मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने महानगर के चेंबूर इलाके से एक 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि उसे वेबसीरीज देखकर इस तरह की शरारत सूझी थी। इसीलिए उसने धमकी भरा फोन किया। हालांकि आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा है जिससे पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं। पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने आरोपी के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
आरोपी ने सोमवार रात मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्थित कार्यालय में फोन किया था और दावा किया था कि उसका नाम इरफान अहमद शेख है। वह आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ा है। उसने हवाई अड्डे पर आतंकी हमले की धमकी दी थी। इसके बाद हवाई अड्डे की जांच की गई थी और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। वहीं शिकायत मिलने के बाद सहार पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अफवाह फैलाकर शांतिभंग करने की कोशिश के आरोप में आईपीसी की धारा 505(1) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने धमकी देने के लिए इस्तेमाल मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को खोज निकाला। पकड़े गए आरोपी का नाम इरफान अहमद शेख ही है। सीनियर इंस्पेक्टर संजय गोविलकर ने बताया कि आरोपी ने धमकी भरा फोन क्यों किया इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि मुंबई में लगातार इस तरह आतंकी वारदातों को अंजाम देने की धमकियां मिल रहीं हैं।
Created On :   7 Feb 2023 7:25 PM IST