मोटर पंप चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क, मोहाडी (भंडारा) । खेत परिसर से मोटारपंप चुराने वाले तीन आरोपियों को वरठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चुराया गया मोटरपंप बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम रोहना निवासी रामू जंगलु तुमसरे(40), गोपाल सुखदेव सेलोकर (35) तथा सत्यशिल सूर्यभान कापसे (27) शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहगांव/देवी में रहनेवाले किसान गोरख सुज्ञान ढोबले(29) के खेत से दो दिन दिन पहले 21 जनवरी को टेस्मो कंपनी का मोटार पंप चोरी हुआ था। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई थी। इस मामले मंे जांच करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपियों को धरदबोचा। इस मामले में वरठी पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस हवालदार तिघरे कर रहे हैं।
Created On :   24 Jan 2023 6:56 PM IST