ट्रैक्टर में बांधकर मजदूर को पीटने वाले तीन गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर) । एक मजदूर को ट्रैक्टर के इंजन से बांधकर अमानवीय तरीके से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से तहसील में खलबली मच गई। सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहे वीडियो के बाद 3 अप्रैल को पुलिस ने बेलगांव निवासी तीन आरोपियों पर विविध धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
तहसील के बेलगांव में जलापूर्ति योजना का काम शुरू है। इसके लिए बीड़ जिले के मजदूर लाए गए हैं और भागवत जगताप नामक ठेकेदार के अंडर में काम कर रहे हैं। इस दौरान मजदूर ने मेरी पत्नी की ओर क्यों देखा यह कहकर गांव के लोगों ने मजदूर को ट्रैक्टर के इंजन में रस्सी की सहायता से बांध दिया और अमानवीय ढंग से उसकी पिटाई की। पीटने वालों में बेलगांव निवासी दिनेश काशीनाथ अवसरे, नीलेश काशीनाथ अवसरे और गणेश काशीनाथ अवसरे का समावेश है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियों में बंधे मजदूर को चमड़े के बेज्ट से बुरी तरह से पीटा जा रहा है। एक के हाथ में धारदार सत्तूर है। इतना ही नहीं बांधे हुए मजदूर को नंगा करने के प्रयास का भी गंभीर मामला सामने आया है। इसकी सूचना ब्रह्मपुरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की दलील सुनी और ब्रह्मपुरी थाने में बुलाया किंतु दोनों की ओर से कोई भी रिपोर्ट करने को तैयार नहीं था।
ऐसी जानकारी थानेदार आंभोरे ने दी किंतु सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की वजह से ब्रह्मपुरी पुलिस पर दबाव बढ़ा तो बीड़ जिले के श्रृंगारवाड़ी निवासी ठेकेदार भगवान जगताप की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बेलगांव निवासी दिनेश अवसरे, नीलेश अवसरे और गणेश अवसरे के खिलाफ धारा 294,342,352,323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मामले की जांच ब्रह्मपुरी पुलिस कर रही है।
Created On :   4 April 2023 2:15 PM IST