किसान सहित तीन लोगों ने कर ली खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । बल्लारपुर और मूल शहर में एक एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। बल्लारपुर निवासी ने फांसी लगाकर और मूल में कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। बल्लारपुर शहर के किला वार्ड निवासी केशव वसंतराव खडतकर (59) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार को हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार केशव खडतकर पेंटिंग का काम करता था। इस बीच उसे नशे की लत लग गई और वह परिवार से अलग रहने की वजह से तनाव में था। संभावत: इसी वजह से उसने फांसी लगा ली। मामले की जांच बल्लारपुर पुलिस कर रही है। दूसरी घटना में मूल निवासी राकेश गंगाधर भूपतवार ने बीमारी से त्रस्त होकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि राकेश को कैंसर था। आपरेशन करा बीमारी से उबरने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हुआ। संभावना है इस वजह से अवसाद में आकर कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली।
आर्थिक संकट से त्रस्त होकर कृषक ने दे दी जान
तहसील मुख्यालय से महज 2 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम कुंभीटोला निवासी किसान देवराम मानकु नैताम (56) ने बुधवार की दोपहर अपने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान देवराम के पास 5 एकड़ खेत होकर इस वर्ष रबी सत्र के दौरान धान की फसल उगायी थी। रोपाई पूर्ण होकर डेढ़ माह बीत जाने के बाद फसल को सिंचाई की आवश्यकता थी।
लेकिन लगातार की जा रही अघोषित लोडशेडिंग के चलते फसलें सिंचित नहीं हो पायी। इस कारण किसान देवराम चिंतित थे। इसी बीच बुधवार को देवराम ने अपने खेत में पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कुरखेड़ा पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया।
Created On :   6 April 2023 4:22 PM IST