चंद्रपुर जिले के बाघों को छोड़ा जाएगा नवेगांव-नागझिरा में

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प में नर एवं मादा बाघों के अनुपात में सुधार लाने के लिए टाइगर कंजरवेशन ट्रांसलोकेशन इस महत्वकांक्षी प्रयोग के तहत चंद्रपुर जिले से बाघ-बाघिन को नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प में छोड़ा जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण नई दिल्ली के साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अनुमति की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी हैं। जिससे जल्द ही चंद्रपुर जिले से बाघिन को अब नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प मंे छोड़ा जाएगा। बाघ को छोड़ने के लिए व्याघ्र प्रकल्प के कोर क्षेत्र के हिस्से का चयन कर लिया गया है। नवेगांव-नाझिरा व्याघ्र प्रकल्प मंे बाघों को छोड़ने के 24 घंटे पूर्व सभी संबंधितांंे को इससे अवगत कराया जाएगा। साथ ही पीटेझरी पर्यटन प्रवेश द्वार पर इस संबंध मंे मीडिया को विस्तार से जानकारी देने की बात नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व के प्रभारी उपवन संरक्षक प्रदीप पाटील ने दी है।
Created On :   1 March 2023 3:23 PM IST