खेत में करंट लगने से बाघिन की मृत्यु

By - Bhaskar Hindi |7 Feb 2023 8:08 PM IST
वनविभाग की टीम पहुंची खेत में करंट लगने से बाघिन की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, मुल / पोंभुर्णा (चंद्रपुर) पोंभुर्णा वनपरिक्षेत्र के घोसरी वनक्षेत्र अंतर्गत मूल तहसील के नांदगांव खेत परिसर में करंट लगने से एक बाघिन की मौत की घटना सामने आई। मूल तहसील के नांदगांव में पुनाजी नागमकर के खेत में एक बाघिन मृत पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही पोंभुर्णा वनपरिक्षेत्र अधिकारी फनींद्र गादेवार, इको प्रो के बंडू धोत्रे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर बाघ का शव पोस्टमार्टम के लिए पोंभुर्णा भेज दिया। बाघिन के मौत का वास्ताविक कारण पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगा किंतु प्राथमिक अनुमान है कि बाघ की मौत बिजली के करंट से हुई है। खेत में मरी बाघिन की सूचना मिलते ही उसे देखने वालों की भीड उमड़ पड़ी किंतु वनविभाग की टीम ने उन्हें रोक दिया है।
Created On :   7 Feb 2023 8:07 PM IST
Next Story