विद्युत तारों से टकराकर धधका टिप्पर

Tipper burst into flames after colliding with electric wires
विद्युत तारों से टकराकर धधका टिप्पर
दुरुस्ती के लिए गैरेज लाया गया था टिप्पर विद्युत तारों से टकराकर धधका टिप्पर

डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा) । दुरुस्ती के लिए गैरेज लाए गए टिप्पर का डाला उपर ऊठाते समय विद्युत तारों से टकराकर शॉर्ट सर्किट हो गया। इस घटना में टिप्पर जलकर खाक हो गया। इस दौरान वाहनचालक मामूली रूप से घायल हो गया। इसमें पास मौजूद पानटपरी भी जलकर नुकसान हुआ। घटना पवनी – भंडारा मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे हुई।  घायल चालक का नाम कादुर्ली ग्राम निवासी निखिल बबन झगडे है। टिप्पर क्रमांक एमएच 36 एए 5766 यह पवनी – भंडारा मार्ग पर कोलासुर तालाब के पास सुधार के लिए आया था। इस दौरान पीछे का डाला उपर उठाते समय वह विद्युत तारों से टकरा गया। जिससे शॉर्ट सर्किट होकर टिप्पर ने आग पकड़ ली। स्थानीयों ने पवनी के नगर परिषद के अग्निशामक दल को घटना की सूचना दी। लेकिन अग्निशामक दल पहंुचने से पहले टिप्पर जलकर राख हो गया। वहीं चालक मामूली रूप से घायल हो गया। पवनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Created On :   1 April 2023 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story