आज 3840 व्यक्तियों को लगा कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय टीका!

Today 3840 people got the first and second vaccine of corona!
आज 3840 व्यक्तियों को लगा कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय टीका!
आज 3840 व्यक्तियों को लगा कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय टीका!

डिजिटल डेस्क | सीहोर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।

गुरुवार को जिले के 35 सत्रों में कुल 3840 व्यक्तियों को कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया। शहरी सीहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला चिकित्सालय क़े 02 सत्र में कुल 559, बुधनी के 06 सत्र में 541, इछावर के एक सत्र में 244, नसरुल्लागंज के 26 सत्र में 2496 व्यक्तियों को कोविड का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया।

Created On :   11 Jun 2021 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story