थाने में पुलिस के सामने ही पत्नी से कह दिया ‘तलाक तलाक तलाक!’

Told his wife in front of the police in the police station talaq talaq talaq!
थाने में पुलिस के सामने ही पत्नी से कह दिया ‘तलाक तलाक तलाक!’
चंद्रपुर थाने में पुलिस के सामने ही पत्नी से कह दिया ‘तलाक तलाक तलाक!’

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। घरवालों के साथ मिलकर प्रताड़ना, बेवजह मारपीट करने की शिकायत लेकर पत्नी थाने पहुंची तो पति ने थाने में ही पुलिस के सामने तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया। शुरुआत में स्थानीय पुलिस अपराध दर्ज करने में आनाकानी करती रही, जब एसपी ने आदेश दिए तब आईपीसी की विविध धाराओं के साथ मुस्लिम महिला कानून के तहत पाटण पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया । अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। इस दरम्यान न्याय देने की मांग सोमवार को आयोजित पत्र-परिषद में पीड़िता ने की। 
जिवती तहसील की पाटण निवासी पीड़िता शाहीस्ता अनवर खान ने थाने में दी शिकायत के अनुसार वर्ष 2014 में पाटण निवासी अनवर खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार विवाह हुआ। उन्हें दो बच्चे भी हैं। शादी के 5-6 माह बाद मामूली बात को लेकर विवाद कर पति मारपीट करने लगा। एक माह पूर्व गंभीर रूप से मारपीट कर कहा कि, अपने घरवालों को लेकर आए मुझे तलाक देना है। गालीगलौज करते हैं। ससुराल वाले भी शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ना करते हैं। इस बीच 26 फरवरी 2023 को सुबह पति ने बेवजह बाल खींचकर मारपीट की। साथ ही कहा कि, अपने भाई को बुलाओ मुझे तलाक देने की बात कहकर तलाक तलाक तलाक कहा। उस समय सास जैनब व ससुर अहमद खान भी मौजूद थे। इतना ही नहीं मुझे घर के बाहर निकाल दिया। इस संबंध में थाने में शिकायत भी दी गई थी परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद चंद्रपुर की सामाजिक संस्था के पदाधिकारी के माध्यम से एसपी से शिकायत की गई। पीड़िता ने बताया कि, उनका पति मराठी अखबार लोकमत का तहसील प्रतिनिधि है। इस कारण पुलिस थाने में मेरी फरियाद का कोई महत्व नहीं दिया गया। दो घंटे तक थाने में न्याय के लिए बैठी रही।
थाने में ही पत्रकार पति ने कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हद तो तब हुई जब 26 फरवरी को पाटण थाने में मेरे पति और परिवारवालाें के खिलाफ शिकायत करने पहुंची तो पुलिस थाने में बुलाकर उन्हें समझाने के बजाय मेरे पति के कहने पर मुझे ही फटकार लगा दी।  इतना ही नहीं पति ने थाने में ही पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के सामने ही जोर से चिल्लाकर तलाक तलाक तलाक देता हूं कहकर मुझे घर न आने की हिदायत देकर गुस्से से चला गया। पुलिस ने हाथ एक कागज देकर कहा कि, आप कोर्ट में जाओ या महिला समुपदेशन केंद्र जाओ ये परिवार का आपसी मामला है। 
 

Created On :   21 March 2023 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story