ट्रक पलटने से पलाड़ी से बेला तक दिनभर रहा ट्रैफिक जाम

डिजिटल डेस्क, भंडारा। इन दिनों भंडारा बायपास का निर्माण कार्य शुरू होने की वजह से यहां राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर आए दिन यातायात जाम लगा रहता है। लेकिन भंडारा शहर के त्रिमूर्ति चौक में चावल के बोरों से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे यहां राष्ट्रीय महामार्ग पर पलाड़ी से बेला तक लगभग 6 किलोमीटर तक दिनभर ट्राॅफिक जाम रहा।
इस दौरान भंडारा शहर के नागपुर की दिशा में बेला गांव तक वाहनों की लंबी कतारंे लग गई थी, तो वहीं साकोली की दिशा में सिंगोरी गांव तक वाहनों की लंबी कतारंे लगी रहीं। जिससे वाहन चालकों, यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, मात्र यातायात विभाग इस जाम की समस्या हल निकालने में पूरी तरह नाकाम दिखाई दिया। उल्लेखनीय है कि मुंबई-कोलकाता महामार्ग पर भंडारा में घंटों तक यातायात जाम की प्रतिदिन की समस्या बनने लगी हंै। ऐसे मंे शुक्रवार सुबह 8 बजे के दौरान भंडारा शहर के त्रिमूर्ति चौक मेंे चावल के बोरों से भरा ट्रक बड़े ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे यहां महामार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ।
बाल-बाल बचे नागरिक
शहर का त्रिमूर्ति चौक व्यस्ततम चौराहों में से एक हंै। यहां हमेशा वाहनों व नागरिकों की भारी भीड़ बनी रहती हंै। लेकिन शुक्रवार सुबह जिस समय चावल के बोरों से भरा ट्रक पलटा, तो सौभाग्यवश इसके नीचे कोई दबा नहीं। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
Created On :   11 Feb 2023 5:51 PM IST