ई-दक्ष केन्द्र में आईएफएमआईएस केयर थीम के तहत होगा प्रशिक्षण

By - Bhaskar Hindi |26 Feb 2023 4:15 PM IST
पन्ना ई-दक्ष केन्द्र में आईएफएमआईएस केयर थीम के तहत होगा प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासकीय सेवकों को आईएफएमआईएस केयर थीम अंतर्गत विभिन्न मॉड्यूल जैसे ईएसएसए डिपॉजिट, एसएमए पेंशन, एईपीएसए ई-कुबेर और ई-मुद्रा व ई-साइन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण विभागवार 27 एवं 28 फरवरी को यादवेन्द्र क्लब परिसर स्थित ई-दक्ष केन्द्र में होगा। जिला कोषालय अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि पन्ना जिले के सभी आहरण-संवितरण अधिकारी तथा आईएफएमआईएस कार्य करने वाले लिपिक एवं लेखापाल प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। प्रशिक्षण का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।
Created On :   26 Feb 2023 4:15 PM IST
Next Story