रेल रोको आंदोलन से प्रभावित हुईं गाड़ियां

Trains affected by Rail Roko movement
रेल रोको आंदोलन से प्रभावित हुईं गाड़ियां
नागपुर रेल रोको आंदोलन से प्रभावित हुईं गाड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमासुली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सुबह 6 बजे से रेल रोको आंदोलन करने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह गाड़ियां रद्द : बुधवार को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस और शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द की गई है। मुंबई से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस भी रद्द की गई है।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
बुधवार को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, तालगरिया, बोकारो स्टील सिटी, रांची, नुआगांव, राउरकेला होकर रवाना हुई। इसी तरह 4 अप्रैल को अहमदाबाद से रवाना हुई ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला, नुआगांव, रांची, बोकारो स्टील सिटी, तालगरिया, आद्रा, मिदनापुर, खड़कपुर होकर रवाना की गई। इसी तरह 4 अप्रैल को कुर्ला से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्स राउरकेला, नुआगांव, रांची, बोकारो स्टील सिटी, तालगरिया, आद्रा, मिदनापुर, खड़कपुर होकर चलाई गई।

हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर, मिदनापुर, रांची राउरकेला होकर रवाना की गई। सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 12768 सांतरागाछी, नांदेड़ एक्स। परिवर्तित मार्ग मिदनापुर, बोकारो स्टील सिटी, राउरकेला होकर रवाना चली। 4 अप्रैल को मुंबई से रवाना होने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्स. टाटा नगर, चांडिल जंक्शन, खड़कपुर होकर रवाना की गई। मुंबई से चलने वाली ट्रेन नंबर 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्स. टाटा नगर, चांडिल जंक्शन, मिदनापुर होकर रवाना हुई। कुर्ला से रवाना होने वाली 18029 कुर्ला-सांतरागाछी एक्सप्रेस राउरकेला, रांची, मिदनापुर होकर रवाना हुई। मुंबई से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्स. टाटा नगर-चांडिल जंक्शन, मिदनापुर होकर रवाना हुई। अहमदाबाद से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्स. परिवर्तित मार्ग राउरकेला, रांची, मिदनापुर होकर रवाना हुई। इसी प्रकार 5 अप्रैल को शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12102 शालीमार-कुर्ला एक्स. खड़कपुर, मिदनापुर, राउरकेला होकर रवाना होगी।

Created On :   6 April 2023 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story